साल: 1280-1337
देश: माली
दौलत: उससे भी ज़्यादा दौलतमंद जितना कोई अनुमान लगा सकता है
‘इतिहास के सबसे अमीर आदमी’ का परिचय ‘मनी’ मैगज़ीन में कुछ इन्हीं लफ्ज़ों के साथ शुरू होता है. मनसा मूसा प्रथम के बारे में एक परिचय ये भी है कि वो टिम्बकटू के राजा थे.मूसा ने माली की सल्तनत पर उस समय हुकूमत किया था जब वो खनिज पदार्थों ख़ासकर सोने के बहुत भड़े भंडार का मालिक हुआ करता था.
ये वो ज़माना था जब पूरी दुनिया में सोने की मांग अपने चरम पर थी. उनका असली नाम मूसा कीटा प्रथम था लेकिन तख़्त पर बैठने के बाद वो मनसा कहलाए जिसका मतलब बादशाह होता है.
तस्वीरें: गेटी इमेज़स
source