06 जून, 1984 को अमृतसर स्थित दरबार साहिब यानी स्वर्ण मंदिर परिसर में भारतीय सेना ने प्रवेश किया. सेना ने स्वर्ण मंदिर को चारों ओर से घेर लिया. भारी गोलाबारी और संघर्ष में सैकड़ों लोगों की मौत हुई.
इस दौरान मंदिर परिसर भी क्षतिग्रस्त हुआ. इस हमले में जरनैल सिंह भिंडरावाले और लेफ्टिनेंट जनरल शहबेग सिंह सहित कई प्रमुख लोगों की मौत हुई. इस अभियान को ऑपरेशन ब्लू स्टार का नाम दिया जाता है. सुनिए, इसी मामले पर रेहान फ़ज़ल की विवेचना.
तस्वीरें: गेटी इमेज़स, रायटर्स, ईपीए, बीबीसी
source
![死ぬ前に観るべきのBBCに選ばれた21世紀最高のNetflix作品| [ドラマ紹介]](https://i.ytimg.com/vi/lg8fMR46Kr8/maxresdefault.jpg)





