नूरजहां. यानी 17वीं सदी की भारत की सबसे ताक़तवर महिला. नूरजहां ने विशाल मुगल साम्राज्य को चलाने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई थी. इतिहासकार रूबी लाल बता रही हैं कि मौजूदा वक़्त में हमें इतिहास में नूरजहां के नेतृत्व की अहमियत समझने की ज़रूरत क्यों है. 16वीं सदी की शुरुआत में भारत में सत्ता स्थापित करने वाले मुगलों ने भारतीय उप महाद्वीप के एक बड़े हिस्से पर 300 साल से ज़्यादा समय तक शासन किया. यह भारत के सबसे बड़े और सबसे ताकतवर राजवंशों में से एक था. मुगल काल में कई शासक रहे जिन्होंने इस महाद्वीप पर शासन किया, नूरजहां उनमें से एक थीं. नूरजहां कला, संस्कृति और स्थापत्य कला की संरक्षक थीं.
तस्वीरें: गेटी इमेज़स, रायटर्स, ईपीए, बीबीसी
source






