हाल ही में निलंजन मुखोपाध्याय की एक किताब आई है ‘ द आरएसएस – आइकॉन्स ऑफ़ इंडियन राइट’ जिसमें उन्होंने 11 हिंदू राष्ट्रवादी नेताओं की जीवनी लिखी है. उनमें से एक नाम वीर सावरकर का है. सावरकर के बारे में भारतवासियों की राय बंटी हुई है. कुछ लोग उन्हें हीरो मानते हैं तो कुछ लोगों की नज़र में वो एक विवादास्पद शख़्सियत हैं. वीर सावरकर के जीवन पर नज़र दौड़ा रहे हैं रेहान फ़ज़ल.
source