कट्टर हिंदुओं की भीड़ ने 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था. इसके बाद हुए दंगों में करीब दो हज़ार लोग मारे गए थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हज़ारों कार्यकर्ता वहां जुटे थे. उन लोगों ने योजना बनाई थी कि वो वहां मंदिर का निर्माण शुरू करेंगे. उन लोगों का मानना था कि इस जगह पर हिंदू देवता श्रीराम का जन्म हुआ था. बाबरी मस्जिद गिराने से पहले और बाद में अयोध्या में क्या-क्या हुआ, देखिए.
(ये रेडियो कार्यक्रम बाबरी मस्जिद गिराए जाने के कुछ समय बाद प्रसारित किया गया था. वीडियो सौजन्य: ब्रिटिश पाथे)
source